लॉरेंस गैंग के खिलाफ करणी सेना ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Monday, Nov 18, 2024-04:55 PM (IST)
जयपुर | बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी के मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ क्षत्रिय करणी सेना ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। संगठन के अध्यक्ष राज शेखावत ने एक वीडियो जारी कर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लॉरेंस के गुर्गों द्वारा लोगों को धमकाने, रंगदारी मांगने और वसूली करने की घटनाओं के खिलाफ करणी सेना पीड़ितों की मदद करेगी।
इस उद्देश्य से करणी सेना ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। शेखावत ने कहा कि अगर किसी से फिरौती की मांग की जाती है, तो वह व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, और जरूरत पड़ने पर करणी सेना खुद कार्रवाई करेगी।
राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी। इस बयान के बाद बिश्नोई समाज के कुछ संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
शेखावत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिश्नोई समाज के कई संगठन लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। इस घटनाक्रम ने दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा दिया है।