सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर सीमा सुरक्षा बल के 567 नव-आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

Saturday, Oct 19, 2024-05:42 PM (IST)

जोधपुर, 19 अक्टूबर 2024 । सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर में नव-आरक्षकों के बैच संख्या 253, 254 व  PTS-I की दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन चंदन सिंह स्टेडियम में किया गया । जिसमें कुल 567 नव-आरक्षकों ने भारतीय संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने की शपथ ली व खुद को देश के लिए समर्पित किया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि  एम एल गर्ग, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर (राजस्थान) रहे, जिन्होने भव्य परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। 

PunjabKesari

मुख्य अतिथि महोदय ने नव-आरक्षकों को पत्रकारों के वार्ता करते हुए करते हुए कहा कि आप सीमा सुरक्षा बल में शमिल होकर अपने चुनोतियों लड़ने का साहसिक निर्णय लिया है। निष्ठा और ईमानदारी से सौंपे गये कार्याे को पूरा करते हुए,  निश्चय ही देश को प्रथम पंक्ति में लाने में अपना विशिष्ट सहयोग अवश्य प्रदान करेंगे। 

इसके साथ ही उन्होंने बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस पर 1 दिसंबर को होने वाले आयोजन को लेकर कहा कि बीएसएफ का स्थापना दिवस का भव्य आयोजन जोधपुर में होने जा रहा है, जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होना संभावित है।

समारोह में मुख्य अतिथि ने भव्य परेड के लिए सहायक प्रशिक्षण केन्द्र की ट्रेनिंग टीम को बधाई दी और सभी नव-आरक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नवआरक्षकों के माता पिता व अभिभावक भी परेड में शामिल हुए व अपने बेटे के तन पर वर्दी देख माता-पिता के सिर गर्व से ऊंचे हो गए।
 PunjabKesari

प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रर्दशन के लिए नव-आरक्षक प्रियांशु तिवारी, नव-आरक्षक बिकास बारों, व नव-आरक्षक योगेश सिंह महर, सभी को अपने-अपने बैच में ओवर ऑल प्रथम स्थान हासिल करने के स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया।  नव-आरक्षक प्रियांशु तिवारी  ने भव्य परेड का नेतृत्व किया व बेस्ट इन ड्रिल का पदक प्राप्त किया। 

दीक्षांत परेड समारोह के उपरांत नवआरक्षकों द्वारा पारम्पारिक शस्त्र कला, विहू नृत्य दिखाया गया व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर के कार्मिकों द्वारा थार वारियर का प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें हथियार फोटो गैलरी व प्रशिक्षुयों द्वारा तैयार किये गे मोडल भी प्रदर्शित किया गया।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News