सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी

Saturday, Feb 22, 2025-04:35 PM (IST)

सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी

सीएम भजनलाल शर्मा को एक बार फिर दौसा जेल से जान से मारने की धमकी मिली है। यह सात महीनों में दूसरी बार है जब जेल से सीएम को धमकी भरा कॉल किया गया है।घटना देर रात करीब 12:45 बजे की है। आरोपी ने श्यालवास स्थित सेंट्रल जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर धमकी दी कि, "आज रात 12 बजे से पहले मार दूंगा।" मामले की सूचना मिलते ही एएसपी गुरु शरण राव और नांगर डीएसपी चारुल गुप्ता मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पॉक्सो एक्ट के तहत बंद आरोपी ने दो बार कॉल किया था।

देर रात आरोपी ने दी धमकी, पुलिस हरकत में आई

घटना देर रात करीब 12:45 बजे की है। आरोपी ने श्यालवास स्थित सेंट्रल जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर कहा, "आज रात 12 बजे से पहले मार दूंगा।" घटना की सूचना मिलते ही एएसपी गुरु शरण राव और डीएसपी चारुल गुप्ता मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि पॉक्सो के आरोपी ने दो कॉल किए थे।

10 मिनट में दो कॉल, जेल में चला सर्च ऑपरेशन

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने 12:45 से 12:55 बजे के बीच दो बार पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया। धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और दौसा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एएसपी, डीएसपी, पापदड़ा और नांगल थाना पुलिस जेल पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान कुछ कैदियों के पास मोबाइल भी बरामद हुए।

7 महीने पहले भी मिली थी सीएम को धमकी

श्यालावास जेल पहले भी जुलाई 2024 में तब सुर्खियों में आई थी जब जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने जेल में छापा मारकर कई मोबाइल जब्त किए थे। धमकी देने वाले कैदी के खिलाफ पापड़दा थाने में केस दर्ज किया गया था और जेल में सिम सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

जेल अधीक्षक समेत 3 अधिकारी किए गए थे सस्पेंड

जुलाई में धमकी भरे कॉल के बाद जांच में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी। इसके चलते कार्यवाहक जेल अधीक्षक कैलाश दरोगा, जेलर बिहारी लाल और मुख्य प्रहरी अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था।

13 महीने पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

सीएम भजनलाल शर्मा को 13 महीने पहले, जनवरी 2024 में भी इसी तरह की धमकी मिली थी। जयपुर की सेंट्रल जेल में 5 साल से बंद एक पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने कंट्रोल रूम में कॉल कर सीएम को गोली मारने की धमकी दी थी। इसके बाद कॉल काटकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया गया था। पुलिस ने तकनीकी जांच कर आरोपी की पहचान की थी और जेल में बंदियों से मोबाइल भी जब्त किए गए थे।

पुलिस ने शुरू की जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा

सीएम को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जेल में कैसे मोबाइल पहुंचे, इस पर भी गहन पड़ताल की जा रही है। प्रशासन ने जेलों की सुरक्षा और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।


Content Editor

Liza Chandel

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News