जयपुर की फैमिली और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

Friday, May 30, 2025-11:29 AM (IST)

जयपुर, 30 मई 2025 । राजधानी जयपुर में एक बार फिर बम धमाके की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। इस बार धमकी सीधे फैमिली कोर्ट परिसर और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बिल्डिंग को बम से उड़ाने की दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल दोनों कोर्ट परिसरों को खाली करवाया और बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और एटीएस के साथ सघन तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

ई-मेल से मिली धमकी, पुलिस महकमे में मची खलबली
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी दी कि फैमिली कोर्ट क्रम-4 की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। इस ईमेल में फैमिली कोर्ट परिसर और बनीपार्क स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बिल्डिंग को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। जैसे ही यह मेल कोर्ट प्रशासन के संज्ञान में आया, तत्काल जयपुर पुलिस, एटीएस, बम निरोधक दस्ता, और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों कोर्ट परिसरों को तत्काल खाली करवाया गया और चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू की गई।

मिनी सचिवालय में भी सर्च ऑपरेशन
एहतियात के तौर पर जयपुर मिनी सचिवालय में भी तलाशी अभियान चलाया गया है। वहां मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम, मेट्रो स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि इन सभी मामलों में कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली और बाद में धमकियां फर्जी साबित हुईं।

साइबर सेल कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है। साइबर सेल को मेल की ट्रेसिंग का जिम्मा सौंपा गया है। शुरुआती जांच में मामला साइबर टेररिज्म या शरारती तत्वों की हरकत के तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि धमकी को हल्के में नहीं लिया जाएगा और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का अलर्ट
जयपुरवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और यदि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

फिर से उभरे सवाल
बार-बार मिल रही फर्जी धमकियों के पीछे क्या है कोई संगठित गिरोह ? पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें पंजाब केसरी राजस्थान पर।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News