आतिश मार्केट के सनी कॉम्पलेक्स में लगी आग

Sunday, Feb 23, 2025-02:59 PM (IST)

जयपुर में भीषण अग्निकांड: न्यू आतिश मार्केट के सनी कॉम्पलेक्स में लगी आग, लाखों का नुकसान

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। न्यू आतिश मार्केट स्थित सनी कॉम्पलेक्स में अचानक आग भड़क उठी, जिससे वहां मौजूद दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

कहां लगी आग?
इस व्यस्त कॉम्पलेक्स में कई शोरूम और ऑफिस हैं, लेकिन आग मुख्य रूप से पांचवीं मंजिल पर स्थित एक थर्मल इंसुलेंस ऑफिस में लगी। घटना तड़के सुबह हुई, जब बाजार में ज्यादा लोग नहीं थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, ऑफिस में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए। आग के कारण लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

गार्ड ने सबसे पहले देखी आग
न्यू आतिश मार्केट में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी पर तैनात सतीश ने सुबह 6 बजे कॉम्पलेक्स से धुआं उठता देखा। बिना देर किए, उसने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। यदि समय रहते सतर्कता नहीं बरती जाती, तो यह आग आसपास की अन्य दुकानों और शोरूम में फैल सकती थी, जिससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।

दमकल विभाग की मशक्कत
फायर ऑफिसर देवांग यादव ने बताया कि जब दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तो सनी कॉम्पलेक्स की पांचवीं मंजिल से तेज लपटें उठ रही थीं और पूरे क्षेत्र में धुआं फैल चुका था, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हाइड्रोलिक सिस्टम का भी उपयोग किया गया।

 लॉक तोड़कर शुरू किया आग बुझाने का काम
चूंकि ऑफिस बंद था, इसलिए मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़कर आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पांचवीं मंजिल तक पहुंचकर आग बुझाना दमकल कर्मियों के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन उनकी तत्परता से आग को और फैलने से रोक लिया गया।

भारी नुकसान, लेकिन कोई जनहानि नहीं
इस घटना में ऑफिस में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, लाखों रुपए की क्षति हुई है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना के समय कोई व्यक्ति अंदर मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

आग लगने का कारण क्या था?
फिलहाल, आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग द्वारा पूरी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

व्यापारियों में दहशत, फायर ब्रिगेड की सराहना
सुबह-सुबह आग की खबर फैलते ही न्यू आतिश मार्केट के व्यापारी और दुकानदार घटनास्थल पर पहुंच गए। अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर उनमें चिंता का माहौल देखने को मिला। हालांकि, उन्होंने फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह पूरे कॉम्पलेक्स में फैल सकती थी, जिससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।

व्यापारियों की बढ़ी सतर्कता
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारी अपनी दुकानों और ऑफिसों में फायर सेफ्टी उपकरण लगाने और आग से बचाव के अन्य उपायों को अपनाने पर जोर दे रहे हैं। इस घटना ने सभी को अग्नि सुरक्षा की गंभीरता का एहसास करा दिया है।

 

 

 

4o


Content Editor

Liza Chandel

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News