कानून के रखवालों ने थामा प्रकृति की सुरक्षा का जिम्मा: 5100 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, डीजीपी राजीव शर्मा ने लगाया औषधीय गुणों से भरपूर कदम्ब का पौधा

Saturday, Aug 02, 2025-05:51 PM (IST)

जयपुर 02 अगस्त 2025। राजस्थान पुलिस अकादमी का परिसर हरे-भरे रंग से खिल उठा। 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने पर्यावरण के प्रति अपनी गहरी जिम्मेदारी का भी परिचय दिया। पुलिस अकादमी के समस्त स्टाफ ने मिलकर एक ही दिन में 5100 पौधे लगाए, जो भविष्य के लिए एक वादा हैं।

इस महत्वपूर्ण पहल का नेतृत्व करते हुए राजस्थान पुलिस के महानिदेशक श्री राजीव शर्मा ने एक कदंब का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कदंब न केवल अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान रखता है, बल्कि इसके फल, पत्ते और छाल का उपयोग कई तरह की औषधियों में भी होता है। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल एक शुरुआत है। हमारा लक्ष्य है कि हम हरियालो राजस्थान अभियान को एक जन आंदोलन में बदलें। 

डीजीपी शर्मा ने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ अपराध रोकना नहीं बल्कि समाज के हर पहलू की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है, जिसमें पर्यावरण की सुरक्षा भी शामिल है।

महानिदेशक के इस प्रेरणादायक संदेश के साथ निदेशक आरपीए श्री एस. सेंगाथिर और प्राचार्य श्री शंकर दत्त शर्मा ने भी अपने सभी अधीनस्थों के साथ अशोक, गुलमोहर, और खजूर जैसे छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया।

निदेशक आरपीए सेंगाथिर ने कहा कि पुलिसकर्मियों के हाथों से लगे ये 5100 पौधे आने वाले वर्षों में अकादमी के वातावरण को शुद्ध बनाएंगे और राजस्थान के हरित भविष्य की एक नई कहानी लिखेंगे। यह पहल पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है कि कैसे हर व्यक्ति अपनी छोटी सी कोशिश से एक बड़ा बदलाव ला सकता है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News