करौली: हिंडौन सिटी उपकारागृह से विचाराधीन बंदी फरार, पुलिस में हड़कंप
Thursday, Jan 22, 2026-05:03 PM (IST)
करौली। करौली जिले के हिंडौन सिटी स्थित उपकारागृह से एक विचाराधीन बंदी फरार हो गया। बंदी जेल परिसर में सफाई कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर फरार हुआ।
जानकारी के अनुसार बंदी जेल के चौक में झाड़ू लगा रहा था। इसी दौरान वह छत पर चढ़ा और वहां से पेड़ के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गया। फरार बंदी की पहचान टोडाभीम के काजीपाड़ा निवासी शकील खान के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि शकील खान को जुआ-सट्टा मामले में 20 जनवरी को जेल भेजा गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम हेमराज गुर्जर, एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल और डीएसपी मनेश कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और जेल प्रशासन से घटना की जानकारी ली।
डीएसपी मुनेश कुमार के सुपरविजन में पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं। फरार बंदी की तलाश में पुलिस टीमें उसके संभावित ठिकानों पर रवाना कर दी गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
