जोधपुर में नकली घी फैक्ट्री के साथ अफीम तस्करी का भंडाफोड़, 25 लाख के माल के साथ 3 गिरफ्तार

Friday, Jan 23, 2026-02:41 PM (IST)

जोधपुर: जोधपुर में पुलिस ने मिलावटखोरों और नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर एक फर्जी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. जहाँ नामी घी कंपनियों के रैपर लगाकर नकली घी तैयार किया जा रहा था. इस कार्रवाई की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि खाद्य पदार्थ के इस अवैध कारोबार के साथ-साथ पुलिस को वहां से भारी मात्रा में मादक पदार्थ अफीम भी बरामद हुई है.

 

पुलिस ने सेक्टर-9 कुड़ी भगतासनी स्थित दो गोदामों पर छापेमारी की. यहाँ से सरस, सीर, डेयरी बेस्ट, प्राइड, मधुसूदन, कृष्णा और मिल्क फूड जैसी नामी कंपनियों के लेबल लगे 120 नकली घी के टीन बरामद किए गए. इसके अलावा भारी मात्रा में खाली टीन, पैकिंग सामग्री और मशीनें भी जब्त की गई हैं. पुलिस के अनुसार बरामद माल की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. लंबे समय से यह गिरोह नकली घी तैयार कर जोधपुर के बाजारों में सप्लाई कर रहा था.

 

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान और एसीपी सुनील के पंवार के निर्देशन में सीएसटी (CST) टीम और हाईवे मोबाइल की संयुक्त टीम ने इस दबिश को अंजाम दिया. मौके पर खड़ी एक ब्रेजा कार की तलाशी लेने पर उसमें से 1 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद हुआ. इससे साफ जाहिर होता है कि आरोपी घी की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी के बड़े नेटवर्क से भी जुड़े हुए थे.


पुलिस ने मौके से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मोहनलाल ब्राह्मण (40), कैलाश चांडक (46) और रविराज विश्नोई (32) शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली घी की सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी भी जब्त की है. प्रारंभिक पूछताछ में शहर की मंडी के कई व्यापारियों और अफीम तस्करी के बड़े अपराधियों के नाम सामने आए हैं. कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में कई और बड़ी गिरफ्तारियां संभव हैं.


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News