झालावाड़ में डिस्कॉम कर्मचारियों का आंदोलन का ऐलान, 24 सितंबर से धरना, 15 अक्टूबर से जोधपुर में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन
Wednesday, Sep 24, 2025-07:30 PM (IST)

झालावाड़ । राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को झालावाड़ जिले में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर समान वेतन, तबादला नीति समेत 9 सूत्री मांगों को लेकर सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि बार-बार अपील के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन करेंगे।
कर्मचारियों की नाराजगी के मुख्य कारण:
जयपुर डिस्कॉम में तकनीशियन पदों पर पहले से टाइम-बाउंड पद-अपग्रेडेशन की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अन्य निगमों में यह लागू नहीं किया गया।
समान काम के लिए अलग-अलग लाभ देना अन्यायपूर्ण है।
5 दिसंबर 2024 को हुई बैठक में यह तय हुआ था कि सभी निगमों को जयपुर डिस्कॉम की तरह लाभ मिलेगा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आंदोलन का कार्यक्रम:
24 सितंबर: झालावाड़ में धरना
6 अक्टूबर: अनिश्चितकालीन धरना
15 अक्टूबर: जोधपुर डिस्कॉम स्तर पर प्रदर्शन
आगे की कार्रवाई: अजमेर और जयपुर डिस्कॉम पर अनिश्चितकालीन धरना
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें:
इंटर डिस्कॉम तबादला नीति तुरंत लागू की जाए।
समान वेतन: 2400 ग्रेड पे नियुक्ति की तारीख से लागू किया जाए।
जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर अन्य निगमों को भी लाभ मिले।
भत्ते और सुविधाएं: सभी कर्मचारियों को हार्ड ड्यूटी भत्ता दिया जाए।
मुफ्त बिजली: रेल और रोडवेज कर्मचारियों की तरह बिजली कर्मचारियों को भी मुफ्त बिजली मिले।
स्वास्थ्य योजना: RGHS योजना का लाभ सभी निगम कर्मचारियों को मिले।
अन्य मांगें:
वर्दी धुलाई भत्ता तुरंत लागू किया जाए।
सभी निगमों में सीनियर इंजीनियरिंग सुपरवाइजर का पद सृजित हो।
हादसों में घायल या दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को गृह जिले में पदस्थापन मिले।
कर्मचारियों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान दिया जाए, अन्यथा आंदोलन और तेज होगा।