झालावाड़ में ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार : डिस्कॉम–पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 371 मामलों में 1.20 करोड़ की वीसीआर

Wednesday, Sep 17, 2025-08:15 PM (IST)

जयपुर । जयपुर डिस्कॉम ने बुधवार को झालावाड़ जिला पुलिस के साथ मिलकर विद्युत चोरी के खिलाफ झालावाड़ जिले में विशेष संयुक्त सतर्कता अभियान को अंजाम दिया। निगम की कुल 48 टीमों जिनमें 170 सदस्य शामिल थे उन्होंने इस अभियान के अन्तर्गत जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। इसके साथ-साथ जिला पुलिस के 350 पुलिसकर्मी भी इस अभियान में सम्मिलित रहे।

कोटा और बारां से भी लगी टीमें 
मुख्यालय के निर्देश पर कोटा जोन के कोटा तथा बारां जिले के 12 अधिशासी अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं की टीम को भी झालावाड़ भेजा गया। झालावाड़ जिला पुलिस का भी कार्रवाई में पूर्ण सहयोग रहा। इस पूरी कार्रवाई को 7 जोन में बांटा गया था।

ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार 
पुलिस द्वारा विशेष रूप से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो राजपासा, हार्डकोर मादक पदार्थों की तस्करी एवं आपराधिक प्रवृत्ति के होने के साथ-साथ संगठित रूप से बिजली चोरी में भी लिप्त हैं। प्रत्येक जोन में विद्युत वितरण निगम की ओर से एक अधिशासी अभियंता अथवा सहायक अभियंता तथा जिला पुलिस की ओर से वृत्ताधिकारी को कमान सौंपी गई। जिला पुलिस ने इस ऑपरेशन को ऊर्जा प्रहार का नाम दिया।

रात 12 बजे से ही शुरू हो गया अभियान 
रात करीब 12 बजे से ही यह संयुक्त अभियान शुरू कर दिया गया। जो करीब 10 घंटे तक चला। इस दौरान संयुक्त टीमों ने करीब 700 स्थानों पर कार्रवाई की। जिसमें से बिजली चोरी के 371 मामलों में 1 करोड़ 20 लाख रूपए की वीसीआर भरी गई है। इस दौरान जयपुर विद्युत वितरण निगम तथा झालावाड़ जिला पुलिस ने झालावाड़ शहर, झालरापाटन, बकानी, रटलाई, भवानीमंडी, मिश्रोली,पगारिया, गंगधार, डग, उन्हेल, पिड़ावा, सुनेल, रायपुर, असनावर, मनोहरथाना, भालता, अकलेरा, खानपुर आदि स्थानों पर संयुक्त कार्रवाई की।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News