झालावाड़ पुलिस का बड़ा कदम: 28 सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली, आमजन में सुरक्षा सुनिश्चित
Sunday, Sep 21, 2025-04:54 PM (IST)

झालावाड़ | राजस्थान पुलिस अपने स्लोगन "एक्शन में पुलिस, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय" को साकार करते हुए झालावाड़ जिले में अपराधियों के खिलाफ एक कड़ा कदम उठाया है। जिले में सक्रिय अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से 28 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार ऐसे अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिनके खिलाफ लगातार आपराधिक प्रकरण दर्ज हो रहे हैं और जो आमजन में भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। इनमें मादक पदार्थ तस्करी, हत्या, लूट, नकबजनी जैसे गंभीर अपराध करने वाले शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, इन अपराधियों की सार्वजनिक उपस्थिति से न केवल आमजन, महिलाएं और बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं, बल्कि किशोर और नवयुवक भी इनके कुकृत्यों से प्रभावित होकर अपराध की ओर आकर्षित हो सकते हैं।
झालावाड़ पुलिस की यह पहल यह सुनिश्चित करेगी कि अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए और पुनः अपराध में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से आमजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन जीने का भरोसा मिलेगा।
अधिकारियों ने कहा कि संबंधित थानों के माध्यम से इन अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
सक्रिय अपराधियों के नाम-पते और उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरणों का विवरण जिला पुलिस द्वारा सुरक्षित रखा गया है।