पश्चिमी राजस्थान के दो प्रमुख धर्म गुरुओं के सानिध्य में आयोजित हुआ आईएफडब्ल्यूजे का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन

Monday, Apr 14, 2025-01:28 PM (IST)

जैसलमेर : पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की जैसलमेर जिला ईकाई द्वारा जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन दो धर्म गुरुओं के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सनातन संस्कृति के धर्म ध्वज वाहक गजरूप सागर मठ के मठाधीश संत शिरोमणि बाल भारती महाराज और सिंधी मुस्लिम समाज के धर्म गुरु एवं पूर्व केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़, संगठन के प्रदेश सचिव और जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रमसिंह करनोत, पूर्व प्रधान अमरदीन, जैसलमेर वृताधिकारी रूपसिंह इंदा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, समाजसेवी देरावर सिंह भाटी, मयंक भाटिया, भीमसिंह मौकला ने बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप शिरकत की। पत्रकारों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए संत शिरोमणि बाल भारती महाराज ने कहा कि समाज को दिशा देने के लिए पत्रकार अपनी महत्ती भूमिका अदा करते हैं। बाल भारती महाराज ने पत्रकारों को इस पुनीत सेवा कार्य हेतु साधुवाद और आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और मुस्लिम धर्म गुरू सालेह मोहम्मद ने कहा कि पत्रकार इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने में हमेशा कार्य करते हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून से लेकर पत्रकारों की सभी समस्याओं पर आज आप चिंतन करने के लिए यहां पधारे हैं, और मैं आशा करता हूं कि सरकार आपकी वाजिब मांगों को मानने में हिचकिचाहट नहीं करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज हम विपक्ष में हैं लेकिन पत्रकारों के हितों को लेकर जहां भी जरूरत होगी मैं तत्पर रहूंगा। इस सम्मेलन में बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपेक्षित शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अपने टेलीफोनिक उद्बोधन के द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तिगत कारणों से आज कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाया, पर मैं इस कार्यक्रम को मिस नहीं करना चाहता इसलिए टेलीफोन के जरिए अपनी बात रख रहा हूं। भाटी ने कहा कि पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे पत्रकारों के हितों को लेकर जिन मुद्दों पर सरकार से लड़ाई लड़ रहा हैं, उस लड़ाई में मैं स्वयं पत्रकारों के साथ हूं। और संगठन की मांगो को विधानसभा में उठाकर पत्रकारों के लिए जो कुछ संभव होगा करने की कोशिश करुंगा। 

सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने जैसलमेर जिला ईकाई को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि संगठन पत्रकारों के लिए हमेशा तत्परता के साथ खड़ा हैं। पत्रकारों के हितों को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून की बात हो या फिर अधिस्वीकरण की बात, संगठन लंबे समय से अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। संगठन आप सभी से अपेक्षा करता हैं कि आप अपने हितों की लड़ाई में संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें।  संगठन प्रदेश सचिव और जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रमसिंह करनोत ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार सभी वर्गों की आवाज उठाता हैं। पर खुद के हितों को लेकर पत्रकार कभी आवाज नहीं उठाते। हमें इस ट्रेंड को भी अब बदलने की आवश्यकता हैं। संगठन आपके हितों के लिए लड़ाई लड़ रहा हैं। अब जरूरत हैं आप भी इस लड़ाई में संगठन का खुलकर साथ दें। पत्रकार सुरक्षा कानून और अधि स्वीकरण की प्रक्रिया के सरलीकरण को लेकर विधानसभा का घेराव करने हेतु भी हम सबको तैयार रहने की जरूरत हैं। करनोत ने कहा कि पत्रकारों की मांगो को लेकर बहुत जल्द जोधपुर संभाग में समर्थन यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसकी शुरुआत जैसलमेर के तनोट माता मंदिर के करके जोधपुर संभाग मुख्यालय पर समापन किया जाएगा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विमल भाटिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व प्रधान अमरदीन, देरावर सिंह भाटी और मयंक भाटिया ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारिता के विषयों पर अपनी बात रखी । कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार विमल भाटिया को प्रदेश के राज्यपाल द्वारा स्वतंत्रता सेनानी जवाहरलाल दर्डा स्मृति लोकमत पत्रकारिता पुरस्कार द्वारा सम्मानित होने पर आज पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान द्वारा भी स्वागत अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के अंत में जैसलमेर जिला ईकाई अध्यक्ष गणपत दहिया ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए जिले के पत्रकारों को एकजुट रहकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जैसलमेर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह सान्दू, संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष नकुल शर्मा, संगठन की आईटी टीम के प्रदेश प्रभारी प्रवीण बोथरा, सिरोही जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत, बाड़मेर जिलाध्यक्ष दुर्ग सिंह राजपुरोहित, पाली जिलाध्यक्ष संदीप राठौड़ सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे ।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News