गौवंश हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया; भारी पुलिस बल तैनात
Thursday, Jan 15, 2026-07:45 PM (IST)
जैसलमेर। जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र में हुए गौवंश हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। केलावा गांव में गौ हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी आला उर्फ याकूब को पोकरण पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी के साथ मौजूद एक अन्य युवक इमरान को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया आरोपी
पोकरण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौवंश हत्याकांड का मुख्य आरोपी आला उर्फ याकूब पुत्र गफ्फार खान, निवासी गोमट (जैसलमेर) सड़क मार्ग से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर दी।
जैसे ही पुलिस जाब्ता नजर आया, आरोपी वाहन से उतरकर मौके से भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया। इस दौरान दोनों आरोपी सड़क किनारे स्थित एक बड़े गड्ढे में गिर गए।
भागने के प्रयास में घायल हुआ मुख्य आरोपी
गड्ढे में गिरने से मुख्य आरोपी आला उर्फ याकूब के पैर में गंभीर चोट आई, जबकि उसके साथी इमरान को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही काबू में ले लिया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पहले पोकरण, फिर जैसलमेर किया गया रेफर
घायल आरोपियों को पहले पोकरण के सेठ विठ्ठलदास राठी राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। जांच में याकूब के पैर में फ्रैक्चर पाए जाने पर उसे जैसलमेर जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
पूछताछ जारी, मामले में आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी से गौवंश हत्याकांड को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि गौवंश हत्याकांड को लेकर इलाके में पहले से ही तनाव का माहौल बना हुआ था, ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
