विकास सैनी ने पेश की अनोखी मिसाल, दहेज में लिया सिर्फ 1 रुपया – समाज में बन गए उदाहरण!
Sunday, Nov 02, 2025-12:26 PM (IST)
जयपुर। आज के दौर में जहां शादियों में दिखावा और दहेज की मांग आम होती जा रही है, वहीं जयपुर के एक युवक ने समाज को झकझोर देने वाली मिसाल पेश की है। बस्सी तहसील के रामसर पालावाला निवासी विकास सैनी ने अपनी शादी में दहेज के नाम पर सिर्फ 1 रुपया लेकर एक नई परंपरा की शुरुआत की है।
.jpg)
1 नवंबर को विकास सैनी अपनी बारात लेकर माधोगढ़ गांव पहुंचे, जहां उनका विवाह रश्मि सैनी से हुआ। शादी के दौरान जब दहेज की बात आई तो विकास ने साफ कहा— “मुझे दहेज नहीं, सिर्फ एक रुपया प्रतीक स्वरूप चाहिए।”
विकास सैनी, जो NPCIL (उत्तर प्रदेश) में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत हैं, ने अपने इस निर्णय से न सिर्फ दुल्हन रश्मि के परिवार बल्कि पूरे इलाके का दिल जीत लिया।
जब लोगों को यह खबर पता चली कि विकास ने सिर्फ 1 रुपया दहेज में लिया है, तो बारातियों और आस-पास के गांवों में इस बात की चर्चा जोरों पर रही। हर कोई विकास के इस कदम की सराहना करता नजर आया।
रश्मि के परिवार वालों ने कहा कि उन्हें अपने दामाद पर गर्व है, जिसने दहेज जैसी बुराई के खिलाफ इतना मजबूत संदेश दिया। आज के समय में जब दहेज लोभ समाज पर धब्बा बने हुए हैं, विकास सैनी का यह कदम प्रेरणा की मिसाल बन गया है।
