युवाओं के हाथ में होगी राजस्था में उपचुनाव की चाबी
Saturday, Nov 09, 2024-01:04 PM (IST)
जयपुर: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दंगल में जीत के लिए घमासान जारी है. प्रचार और बयानबाजी का दौर परवान पर है. हर सियासी दल इस चुनावी जंग को जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा. लेकिन जीत उसी के खाते में जाएगी जो युवाओं का समर्थन और वोट हासिल करेगा। सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के दंगल में इस बार युवा शक्ति यानि युवा मतदाताओं का पूरी तरह से दबदबा और अहम रोल रहेगा. निर्वाचन विभाग के आकंड़ो के मुताबिक प्रदेश की सभी 7 विधानसभा सीटों पर कुल 19 लाख 36 हजार 533 वोटर हैं। इन वोटरों में आधे से ज्यादा मतदाता 40 साल से कम उम्र के हैं। वहीं अगर बात करें फर्स्ट टाइम वोटर की तो इस सीटों पर पहली बार मतदान करने वाले मतदाता 80 हजार है। इस लिहाज से देखा जाए तो युवाओं के हाथ में इस उपचुनाव की चाबी है। क्योंकि इस बार उपचुनाव में युवा मतदाता ही तय करेंगे किस की जीत औऱ किस की किस्मत में हार होगी. क्योंकि सभी सातों विधानसभा सीटों के टोटल वोट में युवाओं के वोटों की संख्या आधे से ज्यादा है।
सीट टोटल वोट 40 साल से कम आयु के वोट फर्स्ट टाइम वोट
खींवसर 2,86,041 1,50,977 11 हजार 847
सलूंबर 2,97,645 1,48,800 11 हजार 562
दौसा 2,46,012 1,27,000 11 हजार 023
देवली-उनियारा 3,02,721 2,01,412 13 हजार 875
रामगढ़ 2,74,180 1,40,000 9 हजार 761
चौरासी 2,55,401 1,31,263 11 हजार 850
झुंझुनूं 2,74,533 1,38,083 10 हजार 105
तो आपने वोटर्स के आंकड़े देख लिए। ऐसे में यह तय है प्रत्याशियों औऱ पार्टियों के भाग्य का फैसला 40 साल से कम आय़ु के मतदाता ही तय करेंगे. सातों सीटों पर सबसे ज्यादा युवा मतदाता देवली-उनियारा सीट पर है. पहली बार वोट डालने वाले यूथ की तादाद भी यहीं पर सबसे ज्यादा है. प्रत्याशियों की युवा वोटों की ताकत का पूरा एहसास है लिहाजा प्रचार के दौरान युवाओं से जुड़े वादे भी वो इसलिए जमकर कर रहे हैं.
अब युवा मतदाताओं का क्या मानस औऱ रुझान रहेगा यह तो नतीजों से ही साबित होगा. लेकिन यह है तय है उपचुनाव की चाबी पूरी तरह से युवा वोटर्स के हाथों में है. जाहिर सी बात है युवा अपने रोजगार, शिक्षा औऱ विकास कार्यों के आधार पर ही अपने वोटों के अधिकारों का इस्तेमाल करेगा.