स्विगी ने फिर बढ़ाई प्लेटफ़ॉर्म फीस! आपका ऑर्डर अब कितना महंगा?
Saturday, Aug 16, 2025-02:18 PM (IST)

फूड डिलीवरी का खर्च अब और बढ़ गया! स्विगी ने प्लेटफ़ॉर्म फीस 16% और बढ़ाकर ₹14 कर दी है। पिछले 2 साल में यह 600% तक बढ़ चुकी है।
कंपनी के आंकड़े बताते हैं कि स्विगी रोज़ाना 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर प्रोसेस करता है और इससे उसे करोड़ों रुपये का अतिरिक्त राजस्व हो रहा है। लेकिन वजह सिर्फ मुनाफा नहीं है—स्विगी लगातार घाटे में चल रही है। जून 2025 तिमाही में 1,197 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है। ज़ोमैटो भी पीछे नहीं—दो साल में उन्होंने 5 बार शुल्क बढ़ाकर 400% तक बढ़ा दिया।
रिपोर्ट बताती है कि ऑनलाइन ऑर्डर अब रेस्टोरेंट में खाने की तुलना में 50% तक महंगे हो गए हैं। रेस्टोरेंट मालिक भी बढ़ते कमीशन की वजह से मेनू की कीमतें बढ़ाने पर मजबूर हैं। यानी आपका पसंदीदा खाने का ऑर्डर अब महंगा, कंपनी का घाटा बढ़ता और कर्मचारियों की हालत यथावत…