जयपुर में शुरू हुई गृह रक्षा विभाग की राज्य स्तरीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, उद्घाटन पर उड़ाए गए गुब्बारे

Monday, Oct 13, 2025-05:57 PM (IST)

जयपुर । गृह रक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का आज जयपुर के रेलवे क्रिकेट मैदान गणपति नगर में शुभारम्भ हुआ। विभाग की महानिदेशक एवं महासमादेष्टा मालिनी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रातः 09:00 बजे आसमान में गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता की आधिकारिक शुरुआत की।

शुभारंभ समारोह में  अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पी. रामजी, महानिरीक्षक पुलिस संदीप सिंह चौहान तथा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उप महासमादेष्टा विजय सिंह भाम्भू, निदेशक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिजेन्द्र सिंह, उप महासमादेष्टा बादोराव मीणा, कमांडेंट विकास लाम्बा और सुमन ढाका उपस्थित रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में गृह रक्षा अधिकारी, कार्मिक और स्वयंसेवक भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

उद्घाटन के तुरंत बाद भरतपुर संभाग और अजमेर संभाग के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें अजमेर संभाग की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। आज सोमवार को प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 04 मैच खेले गए। इनमें से 02 मैच रेल्वे क्रिकेट मैदान, गणपति नगर में, जबकि अन्य 02 मैच विनायक मैदान, बिंदायिका, जयपुर में आयोजित हुए, जिसने खेल प्रेमियों को पूरे दिन रोमांच से जोड़े रखा। प्रतियोगिता अब नॉकआउट चरणों की ओर बढ़ेगी। सेमीफाइनल मैच दिनांक 16 अक्टूबर को और फाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News