शेखावत का तीखा वार: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोले – राहुल की मंशा पर सवाल उठाना जरूरी

Monday, Aug 04, 2025-03:31 PM (IST)

शेखावत का तीखा वार: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोले – राहुल की मंशा पर सवाल उठाना जरूरी

नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को नसीहत दिए जाने के बाद शेखावत ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत ने सच का आईना दिखा दिया है, अब फैसला देश की जनता करेगी।

शेखावत ने कहा, “एक पार्टी जो इतिहास में चीन को जमीन सौंप चुकी है, अब झूठ फैलाकर भारत का मनोबल गिरा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने बिल्कुल सही कहा है – ‘अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसा कभी नहीं कहेंगे।’ ये बात राहुल गांधी की मंशा पर सीधा प्रहार करती है।”

उन्होंने यह भी कहा कि चीन द्वारा भूमि कब्जा किए जाने का दावा बिना प्रमाण के करना, भारत को वैश्विक मंच पर नीचा दिखाने की साजिश जैसा है। शेखावत ने राहुल गांधी को चेताते हुए कहा कि “आप अदालत में कोई सबूत नहीं दे सके, फिर भी भारत को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। यह मानसिक और राजनीतिक दिवालियापन है।”

मुख्य बिंदु:

  • सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी: “If you are a true Indian, you will never say such things.”

  • शेखावत का आरोप: “राहुल गांधी की मंशा भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करना है।”

  • राजनीतिक गलियारों में इस टिप्पणी को राहुल गांधी की छवि पर बड़ा झटका माना जा रहा है।

शेखावत का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर चीन को लेकर सवाल उठा रहा है। लेकिन अब जब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर सख्त रुख दिखाया है


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News