राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले: "सफलता के लिए पढ़ाई जरूरी, हालात नहीं रोक सकते उड़ान"
Thursday, Jul 31, 2025-03:41 PM (IST)

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आदिवासी अंचल कोटड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में रह रही छात्राओं से आत्मीय संवाद किया। कार्यक्रम में 10वीं कक्षा की छात्रा रवीना खैर ने राज्यपाल से सवाल किया कि "जीवन में सफलता कैसे पाएँ?"
राज्यपाल बागडे ने बेहद प्रेरक अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, "सफल और खुशहाल जीवन के लिए सबसे ज़रूरी है पूरी शिक्षा। जन्म के समय सभी की बौद्धिक क्षमता एक जैसी होती है, लेकिन जीवन की परिस्थितियाँ उसमें अंतर पैदा कर देती हैं। इसलिए ज़रूरी है कि आप सिर्फ पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रहें, बल्कि अन्य विषयों में भी पढ़ाई करें, जिससे आपका मानसिक विकास हो सके।"
कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने सभी छात्राओं को चॉकलेट भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आत्मीय मुलाकात ने छात्राओं में उत्साह और आत्मविश्वास भर दिया।