राजस्थान में परिवहन विभाग का एक्शन शुरू! अब नहीं चलेंगी ऐसी प्राइवेट बसें

Thursday, Oct 30, 2025-04:00 PM (IST)

जयपुर। जैसलमेर और जयपुर ग्रामीण में स्लीपर बसों में आग लगने की घटनाओं के बाद राजस्थान परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ गया है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में निजी बसों की बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नियमों के उल्लंघन पर कई बसों को सीज किया गया है, जबकि कुछ ऑपरेटरों पर चालान की कार्रवाई हुई है।

 

चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की टीमें चार प्रमुख सुरक्षा बिंदुओं पर खास ध्यान दे रही हैं —

बस के बैक साइड में एग्जिट गेट है या नहीं,

स्लीपर केबिन में हैमर (हथौड़ा) मौजूद है या नहीं,

फायर सेफ्टी इक्विपमेंट लगे हैं या नहीं,

और बस की छत पर यात्रियों का सामान तो नहीं रखा गया है।

जिन बसों में ये सुरक्षा इंतजाम नहीं मिले या छत पर सामान लदा पाया गया, उन पर सख्त कार्रवाई की गई है।

 

आरटीओ टीमों ने जयपुर के सिंधी कैंप इलाके में आज कई प्राइवेट स्लीपर बसों की जांच की। आरटीओ इंस्पेक्टर गिरीश गंगवाल की अगुवाई में चेकिंग के दौरान कई बसें नियमों के अनुरूप पाई गईं, जबकि कुछ को चेतावनी दी गई और कुछ के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

 

गिरीश गंगवाल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी। जिन बसों में यात्रियों को सफर से रोका गया है, उनके लिए वैकल्पिक बसों की व्यवस्था भी की गई है।

 

पिछले 15 दिनों में दो बड़ी आग की घटनाओं के बाद परिवहन विभाग का यह अभियान प्रदेशभर में तेज कर दिया गया है। विभाग का कहना है कि बस ऑपरेटरों की लापरवाही को अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News