हंगामें की भेंट चढ़ा प्रश्नकाल,कांग्रेसी विधायकों और मार्शल की बीच धक्कामुक्की

Tuesday, Sep 09, 2025-12:46 PM (IST)

हंगामें की भेंट चढ़ा प्रश्नकाल,कांग्रेसी विधायकों और मार्शल की बीच धक्कामुक्की
जयपुर । राजस्थान विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ फिर शुरू हुई.उम्मीद के मुताबिक आज भी सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोंक झोंक हंगामा भी, प्रश्नकाल विपक्ष के हंगामें की भेंट चढ़ गया। प्रश्नकाल के दौरान विक्रम जाखल ने नवलगढ़ में एड़ीजे कोर्ट खोलने की मांग की,जिस पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम ने विधायक जाखल को उनकी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि, 'पौने दो साल में एक भी कोर्ट खोलने की आप सदन में घोषणा नहीं कर पाए', मंत्री जोगाराम व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम के बीच हुई टीका टिप्पणी, मंत्री जोगाराम ने कहा-'हमारे यहां CM घोषणा करते हैं हम उसकी पालना करते हैं, आपकी तरह अलग-नहीं चलते,इस  बीच जोगाराम और जूली के बीच तीखी नोंकझोंक हुई,जिस पर वासुदेव देवनानी में दखल दिया। इस दौरान खानपुर से जुडे सवाल पर स्पीकर और टीकाराम जूली के बीच बहस हो गई। जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की, जिस पर स्पीकर देवनानी की सदन कीी कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद 12 बजे से विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरु हुई,लेकिन विपक्षी विधायक सदन में नारेबाजी करते रहें, विपक्ष का हंगामा इतना ज्यादा था कि कांग्रेसी  विधायकों और मार्शल्स के बीच धक्का-मुक्की, महिला विधायकों और मार्शल्स के बीच जोर आजमाइश भी हुई,हंगामा बढ़ता देख स्पीकर देवनानी ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News