हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया स्मृति संस्थान का अनावरण

Tuesday, Sep 23, 2025-07:41 PM (IST)

जयपुर | राजस्थान की धरती के वीर सपूत हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह के बलिदान दिवस पर आज रावना राजपूत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम में भाग लिया और मेजर साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “मेजर दलपत सिंह का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है। उन्होंने इजराइल के हाइफा शहर को आजादी दिलाकर न सिर्फ भारत, बल्कि राजस्थान का नाम विश्वपटल पर गौरवान्वित किया।” 

दिया कुमारी ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में, शहीदों व महापुरुषों के सम्मान हेतु अनेक योजनाएं चला रही है, जिससे नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना और इतिहास के प्रति सम्मान बढ़ रहा है। इसके साथ ही नई पीढ़ी को मेजर दलपत सिंह के बलिदान दिवस के बारे में जानकारी देनी चाहिए ।  उन्होंने कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सब मिलकर काम  करेंगे । इसके साथ ही समाज की बच्चे , महिलायें  और ग़रीब व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे । 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर में हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह स्मृति शिक्षण संस्थान का भी अनावरण किया । वही महिलाओं ने 51 किलो की माला पहनाकर दिया कुमारी का स्वागत किया । कार्यक्रम में संयोजक रणजीत सिंह , मोहन सिंह हाथोज , गुमान सिंह जोधा , गिरवर सिंह शेखावत, श्याम सिंह चौहान , महिपाल सिंह सहित गणमान्य लोग रहे मौजूद ।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News