जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 की तैयारी शुरू, पहली वक्ताओं की सूची जारी
Tuesday, Oct 14, 2025-10:51 AM (IST)
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 की तैयारी शुरू, पहली वक्ताओं की सूची जारी
जयपुर, 14 अक्टूबर 2025 । दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) का 19वां संस्करण अगले साल 15 से 19 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में होगा। इस बार फेस्टिवल को वेदांता ने प्रस्तुत किया है और इसे टीमवर्क आर्ट्स आयोजित कर रहा है।
फेस्टिवल के आयोजकों ने सोमवार को पहली वक्ताओं की सूची जारी की, जिसमें भारत और दुनिया के कई मशहूर नाम शामिल हैं। इनमें अनामिका, आनंद नीलकंठन, अनुराधा रॉय, गोपालकृष्ण गांधी, शोभा डे, स्टीफन फ्राय, विश्वनाथन आनंद, टिमोथी बर्नर्स-ली, ओल्गा टोकार्चुक, जंग चांग जैसे बड़े नाम हैं।
आयोजकों के अनुसार, इस बार करीब 350 से ज्यादा वक्ता छह मंचों पर चर्चा करेंगे। विषयों में साहित्य, इतिहास, कला, विज्ञान, राजनीति, मानसिक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, सिनेमा, और जेंडर जैसे मुद्दे शामिल रहेंगे।
फेस्टिवल की सह-निदेशक नमिता गोखले ने कहा कि, “इस साल का संस्करण भारतीय भाषाओं और साहित्य की विविधता पर खास फोकस करेगा। साथ ही दुनिया के बदलते हालात, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भाषा की नई अभिव्यक्तियों पर भी चर्चा होगी।”
विलियम डालरिम्पल, सह-निदेशक ने कहा कि, “जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल कहानियों और साहित्य का उत्सव है। यह लेखन और पठन — दोनों का बड़ा पर्व है।”
टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा कि, “यह सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं बल्कि संस्कृति और संवाद का वैश्विक मंच है, जो विचारों को जोड़ता है।”
फेस्टिवल के साथ-साथ जयपुर बुकमार्क (JBM) का 13वां संस्करण भी आयोजित होगा, जो प्रकाशकों, लेखकों और अनुवादकों के लिए बिजनेस प्लेटफॉर्म है।
इसके अलावा अमेर किले में एक सांस्कृतिक शाम और जयपुर म्यूजिक स्टेज पर देश-विदेश के कलाकारों के कार्यक्रम भी होंगे।
