₹10,000 का इनामी बदमाश बरकत खां गिरफ्तार

Thursday, Jul 24, 2025-06:29 PM (IST)


 

₹10,000 का इनामी बदमाश बरकत खां गिरफ्तार: गुड़ामालानी पुलिस को 'एरिया डोमिनेशन' मुहिम में मिली बड़ी सफलता

जयपुर, 24 जुलाई 2025: बाड़मेर पुलिस द्वारा अपराधों पर लगाम लगाने और वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान "एरिया डोमिनेशन" को आज एक बड़ी सफलता मिली है। इस मुहिम के तहत, गुड़ामालानी पुलिस थाना ने हत्या के प्रयास के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे और ₹10,000 के इनामी बदमाश बरकत खां को गिरफ्तार कर लिया है। बरकत खां जिला स्तर पर टॉप-10 चिन्हित अपराधियों में शामिल था, और यह गिरफ्तारी पुलिस के वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान की 138वीं सफलता है।


पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय और महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज के स्पष्ट निर्देशों पर चलाए गए विशेष अभियान "एरिया डोमिनेशन" के तहत की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना और समाज में शांति व सुरक्षा बनाए रखना है। गुड़ामालानी पुलिस टीम ने अपनी सघन जांच और निरंतर प्रयासों से हत्या के प्रयास के आरोप में छह महीने से अधिक समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी बरकत खां पुत्र सुमार खां निवासी देवनगर भेडाणा को आखिरकार दस्तयाब कर लिया।


क्या था मामला और कैसे हुई गिरफ्तारी?

बरकत खां के खिलाफ 7 जनवरी को देवनगर निवासी सुजा खां के साथ गंभीर मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद से ही बरकत खां फरार चल रहा था, जिसके कारण पुलिस ने उसे जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल किया और उसकी गिरफ्तारी पर ₹10,000 का नकद इनाम घोषित किया था।

थानाधिकारी गुड़ामालानी देवी चंद ढाका के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इनामी अपराधी बरकत खां पर लगातार पैनी नजर रखी। टीम ने आसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए और विभिन्न तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए बरकत खां के बारे में गहनता से जानकारी जुटाई। लगातार निगरानी और सटीक सूचना के आधार पर, आज गुरुवार को "एरिया डोमिनेशन" अभियान के तहत निर्णायक कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुलजिम बरकत खां को सरहद भेडाणा से सफलतापूर्वक दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।

इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होने की उम्मीद है और पुलिस की आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय की भावना को मजबूत करने की प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित हुई है। यह सफलता बाड़मेर पुलिस के अपराध नियंत्रण के प्रति समर्पण और उनकी कार्यप्रणाली की दक्षता को दर्शाती है।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News