नौवीं के स्टूडेंट पद्मनाभ चौधरी का “सीबीएसई वेस्ट ज़ोन” अंडर -17 क्रिकेट टीम में हुआ चयन
Friday, Aug 29, 2025-01:22 PM (IST)

नौवीं के स्टूडेंट पद्मनाभ चौधरी का “सीबीएसई वेस्ट ज़ोन” अंडर -17 क्रिकेट टीम में हुआ चयन
भोपाल। नौवीं के स्टूडेंट पद्मनाभ चौधरी का चयन “सीबीएसई वेस्ट ज़ोन” अंडर -17 क्रिकेट टीम में हुआ।
भोपाल। राजस्थान कैडर के चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी के पुत्र का “सीबीएसई वेस्ट ज़ोन” अंडर -17 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। नौवीं के स्टूडेंट पद्मनाभ चौधरी का चयन जयपुर और राजस्थान के लिये गर्व का विषय है। प्रतिष्ठित संत जेवियर स्कूल,जयपुर के स्टूडेंट पद्मनाभ चौधरी ज़ेवियर स्कूल के क्रिकेट इतिहास में एक मात्र खिलाड़ी हो गये हैं जिनको गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है।भोपाल ( मध्य प्रदेश )में 26,27 व 28 अगस्त को हुई चयन प्रतियोगिता में वेस्ट ज़ोन की 16 सदस्यीय टीम में पद्मनाभ चयनित हुए।राइट हैंड बैट्समैन व एक अच्छे फ़ील्डर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते है।बाबा नीब करौरी महाराज के भक्त पद्मनाभ क्रिकेट में विराट कोहली को अपना आदर्श मानते है। पद्मनाभ चौधरी का क्रिकेट शौक़ पिता की क्रिकेट में रुचि से विकसित हुआ। पंकज चौधरी ने भी राष्ट्रीय,स्टेट लेवल व कई यूनिवर्सिटी का नेतृत्व किया है।सीबीएसई की नेशनल टीम नोएडा में अगले महीने भाग लेगी।