भारत‑यूके मुक्त व्यापार समझौते से मिलेगी राजस्थान को निर्यात में नई उड़ान
Saturday, Jul 26, 2025-04:26 PM (IST)

भारत‑यूके मुक्त व्यापार समझौते से मिलेगी राजस्थान को निर्यात में नई उड़ान
जयपुर, 26 जुलाई 2025 — भारत और यूनाइटेड किंगडम ने 24 जुलाई 2025 को औपचारिक रूप से एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (India–UK FTA / CETA) पर हस्ताक्षर किए । इस समझौते के तहत भारत के 99 % निर्यात वस्तुओं को ब्रिटेन में शून्य टैरिफ पर भेजा जा सकेगा, जिससे द्विपक्षीय व्यापार में क्रांतिकारी बदलाव आने की आशा है ।
मुख्य लाभ (विशेषकर राजस्थान के लिए):
-
रत्न एवं आभूषण (gems & jewellery) उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी: वर्तमान में 2–4 % सीमा शुल्क लागू था, जिसे अब हटाकर निर्यात पूरी तरह से टैरिफ‑मुक्त होगा। राजस्थान के Jaipur जैसे केंद्रों की निर्यात क्षमता बढ़ेगी, और अनुमान है कि इस क्षेत्र में निर्यात आय 2–3 वर्षों में लगभग दोगुनी हो सकती है।
-
टेक्सटाइल एवं परिधान क्षेत्र भी लाभान्वित होगा। पूर्व में 8–12 % आयात शुल्क लगता था, जिसे अब रद्द किया गया है। इससे भारतीय वस्त्र निर्यात में 30–45 % वृद्धि की सम्भावना है, और राजस्थान के होम‑टेक्सटाइल व परिधान निर्माता बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे ।
-
मार्बल एवं पारंपरिक स्टोन उद्योग जैसे मकराना, किशनगढ़ के निर्यातक अब शुल्क‑मुक्त स्थितियों में यूके बाजार में पहुंच बना सकते हैं। राजस्थानी फर्नीचर और बाथरूम/बेडिंग उत्पादों को भी लाभ मिलेगा।
-
हस्तशिल्प क्षेत्र में पारंपरिक पेंटिंग, पॉटरी, धातु शिल्प आदि अब UK के लक्जरी बाजार व प्रवासी समुदायों की बढ़ती मांग का लाभ उठा सकते हैं ।
-
इंजीनियरिंग तथा ऑटो पार्ट्स क्षेत्र—विशेषकर इंजन पार्ट्स, क्रैंकशाफ्ट आदि—यूके में अब शुल्क‑मुक्त निर्यात की स्थिति में अधिक प्रतिस्पर्धी रूप से पहुँच सकते हैं ।