झोटवाड़ा की बेटियों को मिली नई उड़ान: कालवाड़ में बना कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास, प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Sunday, Jul 20, 2025-02:29 PM (IST)

जयपुर | राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के संकल्प और सतत प्रयासों से कालवाड़ क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब यहां प्रवेश प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दी गई है। यह छात्रावास न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल है, बल्कि क्षेत्र की बेटियों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक ठोस कदम भी है। छात्रावास में आधुनिक आवासीय सुविधाएं, सुरक्षा के समुचित प्रबंध, और शैक्षणिक रूप से प्रेरक वातावरण उपलब्ध कराया गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग देना है।

स्थानीय जनता ने इस पहल के लिए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार व्यक्त किया है और इसे उनके विजन और समर्पण का प्रमाण बताया है। राठौड़ के नेतृत्व में झोटवाड़ा क्षेत्र में बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कस्तूरबा गांधी छात्रावास इस विकास यात्रा की एक प्रेरणादायक मिसाल बनकर सामने आया है।

छात्रावास की प्रमुख विशेषताएं:
गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधा
सुरक्षित और अनुशासित वातावरण
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संसाधनों की उपलब्धता
ग्रामीण बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रभावी पहल

छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक अभिभावक और छात्राएं अब आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस पहल से निश्चित ही झोटवाड़ा की बेटियों को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। 
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News