ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कुष्ठ रोगियों संग मनाया त्योहार
Friday, Sep 05, 2025-07:49 PM (IST)

जयपुर | ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 5 सितंबर 2025 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, जयपुर की ओर से गरीबदास आश्रम में रहने वाले कुष्ठ रोगियों को भोजन और फल वितरित किए गए। इस मौके पर उन्हें भोजन कराकर त्योहार की खुशियों में शामिल किया गया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, जयपुर के संभाग संयोजक अब्दुल अजीज ने बताया कि प्रतिवर्ष कुष्ठ रोगियों को फल, भोजन, कंबल, कपड़े और जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाता है ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा की खुशियों से जुड़े रहें।
इस कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक अबूबकर नकवी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि समाज के वे वर्ग, जहां सामान्यतः लोग त्योहार की खुशियां बांटने नहीं पहुंच पाते, उन्हें चिन्हित करके सेवा करना ही सच्ची इंसानियत है।
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और कुष्ठ रोगियों को त्योहार की दुआएं दीं।