ईडब्ल्यूएस की मांगों को लेकर समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन

Monday, Jul 21, 2025-07:16 PM (IST)

ईडब्ल्यूएस की मांगों को लेकर समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन

 

आज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की मांगों को लेकर समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत को एक ज्ञापन सौंपा गया।

ईडब्ल्यूएस आरक्षण मंच के संयोजक और विप्र महासभा संस्थापक सुनील उदेईया ने मंत्री गहलोत से मांग रखी कि ईडब्ल्यूएस बोर्ड में एक राज्य सेवा के अधिकारी को नियुक्त कर बोर्ड का संचालन सुचारू रूप से किया जाए। साथ ही, ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों को निजी संस्थानों में छात्रवृत्ति दी जाए जिससे गरीब और कमजोर बच्चों की शिक्षा में रुकावट न हो। उन्होंने यह भी कहा कि ईडब्ल्यूएस वर्ग को केंद्र की भर्तियों में आयु सीमा में छूट व अन्य सरलीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा जाए।

मंत्री ने शीघ्र ही मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस दौरान परशुराम सेना के प्रमुख एड. अनिल चतुर्वेदी, क्षत्रिय महासभा से राजकुलदीप सिंह, ब्राह्मण महासभा से कैलाश जोशी, युवा अध्यक्ष दीपेश मिश्रा, लोकेश शर्मा, ओपी शर्मा और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

विप्र महासभा


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News