PCC मुख्यालय में ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों की बैठक के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ये कहा
Saturday, Jul 19, 2025-05:38 PM (IST)

जयपुर, 19 जुलाई 2025 । PCC मुख्यालय में ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों की बैठक के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, कि डॉ जय हिन्द जी ने बताया कि क्या एजेंडा है राहुल गाँधी जी का और एजेंडा देशवासियों को मालूम है, जिस रूप में खुले रूप में पार्लियामेंट के अंदर भी और बाहर भी बोल रहे है, सामाजिक न्याय। सामाजिक न्याय मैं समझता हूँ मेरी दृष्टि के अंदर जो राहुल गाँधी का एजेंडा है, जो राहुल गाँधी जी की सोच है वो प्रत्येक देशवासी की होनी चाहिए, तभी देश मजबूत बनेगा।
पूर्व सीएम ने कहा कि विश्वगुरु बनने की बात हम करते हैं। विश्वगुरु तब बनेगा तब सभी जाति, सभी धर्म के लोग, वो एकजुट रहेंगे और एकजुट तब रहेंगे जब सामाजिक न्याय मिलेगा। अगर जाति के आधार पर भेदभाव होगा, ऊँच-नीच होगी, छुआ-छूत होगी। तो जब देश के अंदर छुआ-छूत भी है जातिगत भेदभाव भी है, भागीदारी है ही नहीं, जुरिस्टिक में नहीं है, मीडिया में नहीं है, इंडस्ट्रीज़ में नहीं है कही नही है, तो फिर विश्वगुरु कैसे बनेगा?
उन्होंने कहा कि, विश्वगुरु ऐसे नही बनता है, विश्वगुरु बनने के लिए पूरा मुल्क पहले एकजुट रहे, जिसका राहुल गाँधी जी ने आहावन किया है और आप देखेंगे की सामाजिक न्याय की लड़ाई जो है ये लोगों के जेहेन में बैठ रही है, की अन्याय, अन्याय किसी के साथ न होन चाहिए चाहे वो कोई भी जाती का हो कोई भी धर्म का हो और मैं उम्मीद करता हूँ की जीस प्रकार का इन्होंने एजेंडा बना रखा है बीजेपी ने धर्म के नाम पे राजनीति करना और वो तमाम, इस कैंपेन के बाद में। कैंपेन के बाद में हर व्यक्ति समझ जाएगा। ये धर्म के नाम पर हमें भड़का रहे हैं। असली रास्ता राहुल गाँधी का है, जो न्याय का रास्ता है, जो न्याय का रास्ता है। अगर हमें देश को आगे बढ़ाना है। ओबीसी को एससी एससी को गरीबों को गरीब कोई कॉम का हो, उसके लिए अच्छी स्कीमें बने, ये सोच राहुल गाँधी की है। ये सोच राहुल गाँधी की है तब जाके ये मुल्क जो है विश्वगुरु बनने का कभी सपना देख सकता है।
गहलोत ने कहा कि, वरना जो अभी ऑपरेशन सिंदूर के बादमें मालूम पड़ा की हमारे पड़ोसी मुल्क भी हमारे साथ नहीं आए। दुनिया का कोई मुल्क हिंदुस्तान के साथ खड़ा नहीं रहा है। ये प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए भी एनडीए गवर्नमेंट के लिए सोचने की बात है। कि पाकिस्तान के साथ में तो चाइना हो गया, तुर्की हो गया और एक दो मुल्क हो गए हमारा साथ में कोई मुल्क क्यों नहीं आया दुनिया का? अमेरिका को तो आप छोड़ो रशिया भी नहीं आया, जो हमारा दोस्त था वो भी नहीं आया तो बहुत ही स्थिति ऐसी बन गई है। दुनिया के मुल्क एक भी साथ नहीं है और दुनिया जो है वो दुनिया के विश्वगुरु बन रहे है, पूरी तरह सरकार एक्सपोज़ हो गयी है, अब राहुल गाँधी का जो रास्ता है उसको अपना के ही मैं समझता हूँ, हम सामाजिक न्याय दिला सकते है जनता को। और वो दिलाना आवश्यक है देश के हित में है
देश तभी एक जुटे रहेगा। एक रहेगा, अखंड रहेगा तब सब को सामाजिक न्याय मिलेगा।