निम्स अंतरराष्ट्रीय विद्यालय में कारगिल दिवस और तीज महोत्सव का धूमधाम से आयोजन

Saturday, Jul 26, 2025-04:41 PM (IST)

 निम्स अंतरराष्ट्रीय विद्यालय में कारगिल दिवस और तीज महोत्सव का धूमधाम से आयोजन

आज अंतरराष्ट्रीय विद्यालय परिसर में कारगिल दिवस और तीज महोत्सव बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। दोनों कार्यक्रमों ने छात्रों में देशभक्ति की भावना और सांस्कृतिक समृद्धि का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया।

 कारगिल दिवस समारोह

कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल दिवस के स्मरणीय आयोजन से हुई, जहाँ कक्षा प्रथम से लेकर सातवीं तक के छात्रों ने देशभक्ति के रंगों से सजाया हुआ कार्यक्रम प्रस्तुत किया:

  • कक्षा प्रथम के सभी छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर नृत्य कर शुरूआत की।

  • कक्षा तृतीय की पंखुड़ी अद्विका परी, जेनिका, येंनिग, प्रविशा, नायरा, देविका, भाग्यश्री व अभीलाषा ने उत्साहपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया।

  • कक्षा चतुर्थ की तानिया, हर्षिता, सान्वी, आरवी, डॉली, अमीषा, अवनिका व युग्वेन्द्र ने कविता व भाषण के माध्यम से देशभक्ति की गहरी भावना व्यक्त की।

  • कक्षा पाँचवीं की छात्राएँ जिया, माही, दिक्षा, अक्षिता व अरुणिमा ने गीत “तेरी मिट्टी में मिल जावा” की प्रस्तुति दी, जबकि रानी, खुशबू, विनीका, एंजल व मोनाली ने भावपूर्ण कविता पाठ किया।

  • कक्षा छठी की ऋषिका, काव्या, माही, झिलमिल, अवनी, सुमेरा व यतिका ने देशभक्ति नृत्य किया; अभी, हृयांश, दीपाली, वंश व अवनी ने “सुंदर कविता” पाठ कर समर्पण की भावनाएँ प्रकट कीं।

  • कक्षा सातवीं की छात्राएँ अलीना व नंदिनी ने नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि अविका, इशिका अग्रवाल, इंशिका योगी, सुनिध्य मीणा, मानसी व विशाखा ने गीत प्रस्तुत किया। इन्हें कांगो पर कनिष्क व श्याम ने संगत दी।

 तीज महोत्सव: मेहंदी प्रतियोगिता

दूसरे सत्र में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण रहा। प्रतियोगिता में मुस्कान, खिल्लु, जाह्नवी, प्रणवी, शालू, आरोही, यशस्वी, माहिरा सिंह, अंकिता, सुहाना व देशिया ने प्रतिभाग किया, जहाँ उन्होंने रंग-बिरंगी डिजाइन और सृजनात्मकता से अपनी प्रतिभा दिखाई।

 नन्हें मुन्नों की भागीदारी

विद्यालय के प्ले और यू.के.जी. कक्षाओं के नन्हें बच्चों ने वृक्षारोपण, नृत्य व मेहंदी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे आयोजन और भी खिला-खिला गया।

 प्रशंसा और शुभकामनाएँ

विद्यालय के निदेशक, Dr. अनुराग तोमर ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके उत्साह तथा प्रस्तुतियों की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्य, Dr. पूनम शर्मा ने शिक्षकों, छात्रों व आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।


निष्कर्ष:
इस आयोजन ने कारगिल विजय दिवस की श्रद्धांजलि और तीज की सांस्कृतिक खुशहाली दोनों को एक मंच पर सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं की रचनात्मक ऊर्जा और उत्साह ने इस आयोजन को यादगार एवं प्रेरणादायक बना दिया।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News