विधानसभा परिसर में कारगिल शौर्य वाटिका का शुभारंभ, 1100 पौधों के साथ वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित
Thursday, Jul 24, 2025-04:28 PM (IST)

राजस्थान विधानसभा परिसर में आज ऐतिहासिक पहल देखने को मिली जब विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अगुवाई में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शौर्य वाटिका का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हरियाली अमावस्या को ध्यान में रखते हुए 1100 पौधे लगाए गए।
सुबह 11:15 बजे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सिंदूर का पौधा लगाकर शौर्य वाटिका का पौधारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया। इस समारोह में सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर सहित कई विधायक और अधिकारी उपस्थित रहे।
इस पहल का विशेष आकर्षण रहा 21 कारगिल वीरांगनाओं का सम्मान, जो सीकर, झुंझुनू, चूरू, जयपुर और कोटपुतली-बहरोड़ जिलों से हैं। इन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वीरांगनाओं ने भी शौर्य वाटिका में पौधारोपण कर इस पहल को विशेष बना दिया।
शौर्य वाटिका में लगाए गए पौधों की प्रमुख प्रजातियां हैं — सिंदूर, एरिका पाम, सांग ऑफ इंडिया, किसना फाइकस और क्रोटोन। ये पौधे ना सिर्फ पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और पारंपरिक चिकित्सा में भी इनका विशेष स्थान है। वासुदेव देवनानी ने कहा, “शौर्य वाटिका उन शहीदों की स्मृति को समर्पित है जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह पहल आने वाली पीढ़ियों को ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से प्रेरित करेगी।”