संस्कृत विद्यालय, हाथोज में हुआ वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम
Thursday, Jul 24, 2025-04:14 PM (IST)

कालवाड़, 24 जुलाई । राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, हाथोज (झोटवाड़ा), जयपुर में लायंस क्लब जयपुर यूनिक एवं मणिपाल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हाथोज धाम पीठाधीश्वर एवं हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में मणिपाल हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा फिजियोथेरेपी एवं BLS (Basic Life Support) पर सजीव प्रशिक्षण एवं संवाद सत्र कर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में अतिथियों, छात्रों एवं स्टाफ की उपस्थिति में "एक वृक्ष – एक जीवन" के संदेश एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ 400 पौधे वितरित एवं लगाए गए। स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि स्वस्थ जीवन ही सशक्त समाज का आधार है। लायंस क्लब द्वारा इस आयोजन से आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना, जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता सुभाष भारतीय, भगवान गुर्जर उपप्रधान दातांरामगढ़ पंचायत समिति, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार चेजारा, डॉ. आनंद सोनी, लायन अशुतोष वशिष्ठ First Vice District Governor लायंस क्लब इंटरनेशनल, अशोक यादव निदेशक स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल, लायंस क्लब जयपुर यूनिक के प्रमुख पदाधिकारी लायन विकास खटोर, लायन संदीप अग्रवाल, लायन राजेन्द्र अग्रवाल, लायन डॉ. अशोक कुमावत, लायन वर्षा खटोर आदि उपस्थित रहे।