उड़ान 2025: जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में नए सत्र का भव्य शुभारंभ | JNU Orientation Program

Tuesday, Aug 05, 2025-01:49 PM (IST)

जयपुर | जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए विश्वविद्यालय के प्रमुख प्रेरण और अभिविन्यास कार्यक्रम के साथ अपने नवीनतम समूह के लिए "उड़ान 2025" का भव्य उ‌द्घाटन किया । 5,000 से अधिक छात्रों और उनके परिवारों की उपस्थिति में हुए इस जीवंत समारोह ने विभिन्न विषयों के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक परिवर्तनकारी शैक्षणिक यात्रा की एक उत्साहपूर्ण शुरुआत को चिह्नित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलाधिपति डॉ. संदीप बक्शी, विशिष्ट अतिथि डॉ. जगदीश चंद्रा, राजीव दुबे, चेयरमैन मैजिक बस फाउंडेशन और पूर्व चेयरमैन महेंद्र इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रीति बक्शी, प्रो-चांसलर प्रो. एच. एन. वर्मा, वाइस चांसलर प्रो आरएल रैना एवं गणमान्य अतिथियों ने नए छात्रों का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें आगे की राह के लिए प्रेरित करने हेतु प्रेरक अंतर्दृष्टि साझा की। 

ये शैक्षणिक प्रोत्साहन के एक महत्वपूर्ण संकेत के रूप में डॉ. बक्शी ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वर्ण पदक विजेताओं और मेधावी छात्रों को ₹1 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की। छात्रवृत्तियां प्रतिभा को पोषित करने और उत्कृष्टता को पुरस्कृत करने के लिए जेएनयू की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। इस अवसर पर बोलते हुए,चांसलर डॉ. संदीप बक्शी ने छात्रों को अनुशासन, एकाग्रता और सीखने के प्रति जुनून विकसित करने तथा चरित्र निर्माण पर ज़ोर देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने 50 लाख रुपये की अतिरिक्त छात्रवृत्ति प्रदान करने की भी घोषणा की। डॉ. बक्शी ने राजस्थान में पहले एआई सक्षम विश्वविद्यालय होने के अभिनव दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी विषयों में हमारे पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एकीकृत करके शिक्षा में क्रांति लाने पर जोर दिया। यह दूरदर्शी दृष्टिकोण छात्रों को अत्याधुनिक कौशल से सशक्त बनाएगा, उन्हें भविष्य के रोजगार बाजार के लिए तैयार करेगा और तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी परिदृश्य फलने फूलने में सक्षम बनाएगा। 


डॉ. जगदीश चंद्र और राजीव दुबे के प्रेरक मुख्य भाषण इंडक्शन प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह के मुख्य आकर्षण रहे। मिस यूनिवर्स इंडिया रेहा सिंहा ने छात्राओं से बातचीत की और नवनिर्वाचित मिस दिवा टीन्स नीरंजना तिवारी, रुचि जादव और शुद्धि महेश के साथ मिलकर छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर अत्यंत प्रेरक अंदाज में दिए । समारोह के बाद वर्तमान छात्राओं द्वारा नृत्य, नुक्कड़ नाटक और फैशन वॉक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मिस यूनिवर्स इंडिया और 'मिस दिवा टीन विजेताओं ने शो स्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया, जो प्रदर्शन कर रही छात्राओं के लिए बहुत उत्साहवर्धक रहा। इन प्रतियोगिता विजेताओं की उपस्थिति ने छात्राओं को एक अत्यंत प्रेरक और सहपाठी शिक्षण का अवसर प्रदान किया।


इस पांच दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान, छात्राएं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के टैलेंट और स्पोर्ट राउंड को देखेंगी, जो 6 और 7 अगस्त 2025 को जयपुर नेशनल युनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा। उड़ान-2025 के साथ, जयपुर नेशनल युनिवर्सिटी ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और समावेशी शिक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, तथा एक परिवर्तनकारी और सशक्त शैक्षणिक वर्ष के लिए मंच तैयार किया। 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News