शतरंज की बिसात पर चमके जयपुर के युवा: जूनियर ओपन और गर्ल्स चैंपियनशिप 2025 का शानदार समापन"
Wednesday, Aug 06, 2025-02:20 PM (IST)

सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी-स्कीम, जयपुर में 2 और 3 अगस्त 2025 को आयोजित जयपुर जिला जूनियर (U-19) ओपन एवं गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप 2025 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रतियोगिता जयपुर चेस एकेडमी और जयपुर चेस क्लब द्वारा आयोजित तथा जयपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में हुआ। टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया मुख्य अतिथि मधु मेहता उपाध्यक्ष जयपुर जिला शतरंज संघ एवं राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रेफरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विक्रम सिंह रहे ।
परिणाम –6 चक्रों में गर्ल्स कैटेगरी में अंक तालिका इस प्रकार रही
आशी उपाध्याय – 5.5 प्रथम स्थान
नंदनी शर्मा – 5 द्वितीय स्थान
कैवल्या गोयंका – 5 तृतीय स्थान
सौम्या जैन – 5 चतुर्थ स्थान
5वीं विमर्श सी अर्जुन 4.5 अंक
6वीं ध्रुवी शर्मा 4.5 अंक
7वीं अरिशा अग्रवाल 4 अंक
परिणाम – 7 चक्रों में बॉयज कैटेगरी में अंक तालिका इस प्रकार रही
राज कपूर – 6.5 अंक प्रथम स्थान
पुलकित गोगिया – 6.5 अंक द्वितीय स्थान
रुद्रदमन मर्तिया – 6 अंक तृतीय स्थान
गौरांश शर्मा – 6 अंक
चतुर्थ स्थान
5वां भाव्या गुप्ता 6 अंक
6वां ओजस जोशी 6 अंक
7वां कृतिग्या सिंह 5.5 अंक
प्रतियोगिता के टॉप-4 खिलाड़ी आगामी राजस्थान जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2025 में जयपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।