डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के सुरक्षा जवानों का एक्सीडेंट, एक की मौत, मुख्यमंत्री पहुंचे एसएमएस अस्पताल

Tuesday, Jul 29, 2025-12:19 PM (IST)

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के सुरक्षा दस्ते में शामिल दो जवान मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा जयपुर के एमआई रोड क्षेत्र में हुआ, जब दोनों जवान भरतपुर में डिप्टी सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे थे। गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। मृतक जवान की पहचान रामअवतार और घायल जवान की पहचान मनोज मीणा के रूप में हुई है। ये दोनों बाइक पर कानून अस्पताल चौराहे के पास सुबह करीब 8 बजे दुर्घटना का शिकार हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हड्डी रोग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अनुराग धाकड़ के नेतृत्व में इलाज किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, रामअवतार की हालत अस्पताल पहुंचने पर ही बेहद नाजुक थी। उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। सीटी स्कैन और अन्य जांचों में सामने आया कि एक्सीडेंट के दौरान उसकी हार्ट की मुख्य आर्टरी डैमेज हो गई थी। तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। घटना की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा खुद एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और निर्देश दिए कि घायल जवान को हर संभव सर्वोत्तम इलाज मिले और परिजनों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। डिप्टी सीएम का आज भरतपुर में महाराजा सूरजमल ब्रिज किशोर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्तावित दौरा था। उसी ड्यूटी के लिए दोनों जवान जयपुर से रवाना हुए थे कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News