राजस्थान में औद्योगिक विस्तार को मिली रफ्तार, तीन जिलों में नई परियोजनाओं को मंजूरी
Sunday, Nov 02, 2025-06:55 PM (IST)
जयपुर । प्रदेश की औद्योगिक क्षमता के संवर्द्धन के दृष्टिगत राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा, डीडवाना-कुचामन और फलौदी जिलों में औद्योगिक परियोजनार्थ विभिन्न भूमि आवंटनों को मंजूरी दी हैं।
मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा जिले की तहसील कोटडी के ग्राम कोदिया में 20.80 हैक्टेयर भूमि राजस्थान औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) को नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु स्वीकृति दी है। वहीं, डीडवाना-कुचामन की तहसील परबतसर में स्थित मौजा भकरी मौलास में 71.59 हैक्टेयर भूमि रीको को औद्योगिक परियोजनार्थ आंवटित की है। इसी प्रकार, फलौदी जिले की तहसील आऊ के ग्राम हाजीसागर एवं ग्राम टेणानाडी में कुल 49.82 हैक्टेयर भूमि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
