जयपुर में मेट्रो अलाइनमेंट पर अहम बैठक, उपमुख्यमंत्री ने NHAI को दिए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश
Wednesday, Aug 13, 2025-04:09 PM (IST)

जयपुर | उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने आज सचिवालय में मेट्रो और NHAI अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में मेट्रो अलाइनमेंट और डीपीआर पर विस्तृत चर्चा हुई, विशेष रूप से टोडी मोड़, नींदड़ मोड़ और 14 नंबर पर बनने वाले अंडरपास के अलाइनमेंट में मेट्रो परियोजना के कारण हो रहे बदलावों पर विचार-विमर्श किया गया। उपमुख्यमंत्री ने NHAI को निर्देश दिए कि तीनों फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं, ताकि आमजन को यातायात जाम से राहत मिल सके और आवागमन सुगम हो।