सावन की बारिश में शुरू हुई डिग्गी कल्याण जी की पदयात्रा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया ध्वज पूजन
Thursday, Jul 31, 2025-02:58 PM (IST)

जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण जी की ऐतिहासिक पदयात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। सावन की मधुर फुहारों और भक्तिभाव से भरे वातावरण के बीच इस धार्मिक यात्रा को राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधिवत ध्वज पूजा-अर्चना कर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा सहित कई संत-महंतों की उपस्थिति रही।
यात्रा में उमड़े श्रद्धालुओं का उत्साह अद्भुत था। बारिश की परवाह किए बिना भक्तों ने हाथी, घोड़े, ऊंट और पारंपरिक बैंड-बाजों के साथ शाही अंदाज़ में इस पदयात्रा में भाग लिया। शिव-पार्वती, हनुमान और राधा-कृष्ण की जीवंत झांकियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
हज़ारों श्रद्धालुओं के बीच कई भक्त कनक दंडवत करते हुए यात्रा में आगे बढ़ते दिखाई दिए। मार्ग में जगह-जगह सेवार्थ स्टॉल्स लगाए गए, जहां फल, पानी, जूस आदि वितरित किया गया। महिलाओं और युवतियों द्वारा भक्ति गीतों पर नृत्य और भजन गायन ने यात्रा को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
इस वर्ष यात्रा में कनक दंडवत करने वाली महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही, जो इस यात्रा को विशेष बना गई। बारिश में भी श्रद्धालुओं की भक्ति अडिग रही और वातावरण 'डिग्गी कल्याण जी' के जयकारों से गूंजता रहा।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, “बारिश हो रही है, यह डिग्गी कल्याण जी का आशीर्वाद है। श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है।” यह यात्रा न केवल श्रद्धा का प्रतीक बनी, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता की झलक भी दिखी।