राजस्थान कैबिनेट की अहम बैठक आज दोपहर 1 बजे: बजट, बरसात और बदलाव पर फोकस!

Monday, Jul 14, 2025-09:40 AM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राजस्थान सरकार की कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की दोहरी बैठक आज सोमवार, 14 जुलाई को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित की जाएगी। यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें सरकार की प्राथमिकताओं, विधानसभा सत्र की रणनीति और जनता से संवाद के नए मॉडल जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। बजट घोषणाओं की प्रगति: मुख्यमंत्री ने पहले ही सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए थे कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध और ज़मीन पर असरदार क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। अब समीक्षा की बारी है।

मानसून की मार: हाल ही में प्रदेश के कई जिलों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का फीडबैक लिया जाएगा। मंत्रीगण अपने जिलों की स्थिति का फील्ड रिपोर्ट कार्ड सौंपेंगे। 

जनसुनवाई की नई पहल: जयपुर में प्रस्तावित भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई व्यवस्था की तैयारियों पर भी समीक्षा होगी। सरकार इसे 'जन संवाद का मॉडल' बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खनिज और जल संकट: इन विषयों पर विभागवार कार्ययोजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

केंद्र सरकार की योजनाएं: इनकी प्रदेश में क्रियान्विति और जमीनी असर का विश्लेषण किया जाएगा।


ग्रामीण विकास और सहकारिता: आगामी राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन की तैयारियों का ब्लूप्रिंट भी बैठक में पेश किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो मंत्रिपरिषद की बैठक में स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति, संगठनात्मक गतिविधियों और सरकार की प्राथमिकताओं पर भी गहन विचार-विमर्श होगा। यानी सिर्फ प्रशासन नहीं, राजनीतिक समीकरणों का गणित भी इस बैठक का हिस्सा होगा। राजस्थान सरकार की यह बैठक न सिर्फ शासन के स्तर पर नीतियों की धार तेज करने का प्रयास है, बल्कि जनता से सीधा संवाद और विश्वास अर्जित करने की दिशा में भी एक निर्णायक कदम साबित हो सकती है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News