राजस्थान लोक सेवा आयोग का बड़ा एलान !
Thursday, Aug 21, 2025-07:14 PM (IST)

अजमेर, 21 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती-2024 के तहत विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा न करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया है। डीएनए, साइबर फॉरेंसिक, टॉक्सिकोलॉजी और नारकोटिक्स डिवीजनों से संबंधित कुल 18 अभ्यर्थियों को यह आखिरी अवसर प्रदान किया गया है।
आयोग के वरिष्ठ उप सचिव श्री प्रकाश चंद ओझा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को विचारित सूची (consideration list) में शामिल किया गया था, उनसे विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए थे। हालांकि, कुछ अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर ये फॉर्म जमा नहीं कर पाए थे। ऐसे अभ्यर्थियों को अब 21 से 25 अगस्त 2025 (रात्रि 11.59 बजे तक) तक का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
श्री ओझा ने स्पष्ट किया कि संबंधित अभ्यर्थियों को इस समय सीमा के भीतर अपना विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक फॉर्म जमा नहीं कर पाता है, तो उसे अयोग्य मानते हुए चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। आयोग ने यह भी साफ किया है कि किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर सूचना देख सकते हैं।