लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में शिक्षामंत्री के सख्त निर्देश

Tuesday, Aug 19, 2025-05:21 PM (IST)

लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में शिक्षामंत्री के सख्त निर्देश
जयपुर, 19 अगस्त। राधाकृष्णन स्थित शिक्षा संकुल सभागार में मंगलवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में विभागीय लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। शिक्षामंत्री ने भ्रष्टाचार, अश्लीलता और एसीबी से जुड़े गंभीर मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दोषी पाए गए अधिकारी/कर्मचारियों के घरों के बाहर जांच प्रकरण की रिपोर्ट चस्पा की जाएगी, ताकि उनके परिवार को भी उनकी करतूतों की जानकारी हो। 
बैठक में शिक्षामंत्री ने कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए दोषियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने डेपुटेशन पूर्ण कर चुके अधिकारियों को तुरंत वापस बुलाने तथा 20 सितंबर तक स्टाफिंग पैटर्न पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। शिक्षामंत्री ने कम परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों और शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। शिक्षामंत्री ने अपने कार्यालय से प्राप्त पत्रों पर लंबित प्रकरणों को भी तत्काल निपटाने के आदेश दिए। बैठक में मिड-डे मील निदेशक विश्वमोहन शर्मा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर सहित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News