CM भजनलाल शर्मा ने ‘विकसित राजस्थान 2047’ संकल्प पर सांसदों-विधायकों संग किया मंथन, जारी रहेंगी बैठकें
Monday, Aug 25, 2025-04:42 PM (IST)

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ ‘विकसित राजस्थान 2047’ संकल्प को लेकर विस्तृत चर्चा की। यह संवाद लगातार दो दिन तक चलेगा, जिसमें सांसद, विधायक प्रत्याशी और भाजपा जिलाध्यक्ष भी भाग ले रहे हैं।
पहले दिन हुई गहन चर्चा
पहले दिन (25 अगस्त) के अलग-अलग सत्रों में मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, बजट घोषणाओं की प्रगति, आमजन तक योजनाओं की पहुंच और आगामी विधानसभा सत्र की तैयारी पर चर्चा की। साथ ही, उन्होंने खेलो इंडिया गेम्स और दिसंबर में प्रस्तावित राइजिंग-राजस्थान कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा भी की।
संगठनात्मक मजबूती पर जोर
मुख्यमंत्री शर्मा ने भाजपा संगठन को गांव-ढाणी से लेकर कस्बों तक मजबूत करने पर भी विशेष बल दिया। इस दौरान पूर्ववर्ती कांग्रेस और वर्तमान भाजपा सरकार की तुलनात्मक समीक्षा भी की गई।
पहले दिन शामिल रहे नेता
· प्रथम सत्र: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (कोटा), सांसद दुष्यंत सिंह (झालावाड़-बारां), प्रत्याशी सुखवीर सिंह जौनपुरिया (टोंक-सवाई माधोपुर), प्रत्याशी रामस्वरूप कोली (भरतपुर) और प्रत्याशी इन्दू देवी (करौली-धौलपुर)।
· द्वितीय सत्र: सांसद मन्ना लाल रावत (उदयपुर), सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ (राजसमंद), सांसद सी.पी. जोशी (चित्तौड़गढ़), सांसद दामोदर अग्रवाल (भीलवाड़ा) और प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया (बांसवाड़ा)।
आज जारी रहेंगी बैठकें (26 अगस्त)
आज (26 अगस्त) भी मुख्यमंत्री की मैराथन बैठकें जारी रहेंगी। इनमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, जोधपुर, जालोर-सिरोही, पाली, नागौर, बाड़मेर, जयपुर शहर-ग्रामीण, अलवर, अजमेर और दौसा के सांसद व प्रत्याशी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह संवाद न केवल ‘विकसित राजस्थान 2047’ विजन को आगे बढ़ाने में अहम साबित होगा, बल्कि भाजपा संगठन को भी जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।