चंदवाजी से शाहजापुर तक एनएच-48 पर अवैध कट बंद, ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर स्कॉट तैनात

Friday, Sep 05, 2025-12:59 PM (IST)


चंदवाजी से शाहजापुर तक एनएच-48 पर अवैध कट बंद, ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर स्कॉट तैनात
जयपुर। चंदवाजी से लेकर शाहजापुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (एनएच-48) पर अवैध कट बंद किए जा रहे हैं। ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के लिए स्कॉट की तैनाती भी की जा रही है।  यह कार्यवाही जयपुर आईजी रेंज के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत की जा रही है।

अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित बनाना है। इस अभियान में यह देखा गया कि सड़क पर रोक कर ड्राइवरों को समझाना कई बार व्यावहारिक रूप से कठिन होता है। इसलिए अब पुलिस टीमें वार्डों और औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर ड्राइवरों से सीधे संवाद कर रही हैं।

इसी क्रम में आज सरुंड थाने के थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के परिसर में ट्रक ड्राइवरों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया। थानाधिकारी मीणा ने ड्राइवरों से कहा, “एक छोटी सी लापरवाही न जाने कितने घर उजाड़ देती है। वाहन चलाते समय सतर्कता और नियमों का पालन आपकी और दूसरों की जिंदगी बचा सकता है।” उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, ओवरलोडिंग और अवैध कट के प्रयोग से बचने की सख्त सलाह दी।

एनएचएआई की ओर से भी सड़क किनारे सूचना बोर्ड और संकेतक लगाए जा रहे हैं ताकि वाहन चालकों को सही दिशा और नियमों की जानकारी समय रहते मिल सके। पुलिस और प्रशासन की यह संयुक्त पहल न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि समाज में जागरूकता भी पैदा कर रही है। आमजन से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News