झोटवाड़ा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयास से नए विज्ञान संकाय की नियुक्ति
Saturday, Sep 06, 2025-04:50 PM (IST)

जयपुर | झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल हुई है। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा के भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के मार्गदर्शन में इन विद्यालयों में विज्ञान संकाय की नई नियुक्ति की गई है। इस नई नियुक्ति से अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थी उच्च स्तर की गुणवत्तापूर्ण विज्ञान शिक्षा स्थानीय स्तर पर प्राप्त कर सकेंगे। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि “हमारा लक्ष्य बच्चों को विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष बन सकें।”
विज्ञान संकाय में नई नियुक्ति से निम्नलिखित विद्यालय लाभान्वित होंगे:
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, महलां की ढाणी, पचार
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, चक बावड़ी, सरना डूंगर
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, खीरवा, लोहारवाड़ा
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बेगस
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बोयथावाला
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, धानक्या
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, आसलपुर
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भैंसावा
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, कालवाड़
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, करणसर
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जोबनेर
इस कदम से छात्रों को विज्ञान शिक्षा के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी और स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की दूरदर्शिता और संकल्प का परिणाम है। इस नई पहल से झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का विकास होगा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को नई दिशा मिलेगी।