उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कच्ची बस्ती के बच्चों संग देखी मोदी की डॉक्यूमेंट्री, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान

Tuesday, Sep 23, 2025-07:48 PM (IST)

जयपुर | उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ आत्मीय भाव के साथ मुलाक़ात की ।  दिया कुमारी को अपने पास देखकर कच्ची बस्ती के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ट्राइटन माल में बच्ची के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बचपन पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी देखी । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर बनी डॉक्यूमेंट्री में संदेश दिया की अगर हम अपने जीवन को दूसरी की ख़ुशी के लिए समर्पित करते है तो उसका कितना अच्छा परिणाम निकल कर आता है । बच्चों ने भी डॉक्यूमेंट्री देखकर इस शिक्षा को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया । 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बचपन से जुड़ी यह डॉक्यूमेंट्री सिर्फ़ बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इसमें जो संदेश दिया गया है-दूसरों की खुशी के लिए काम करना ही सबसे बड़ा सुख है—उसे हमें अपने जीवन में जरूर अपनाना चाहिए।” 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और प्रदेश के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, और हम सबको भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News