अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर ली अहम बैठक

Wednesday, Jul 16, 2025-06:01 PM (IST)

अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर ली अहम बैठक

अजमेर।अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर अहम बैठक ली। बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर  लोक बन्धु सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने बजट में घोषित योजनाओं व विकास परियोजनाओं की समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्विति पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ आमजन तक समय पर पहुंचे, इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। जल संसाधन, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। उन्होंने पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।
 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News