बजट पूर्व संवाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का फोकस: स्वास्थ्य ढांचे में हुआ ऐतिहासिक परिवर्तन

Friday, Jan 09, 2026-07:19 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा केवल एक विभाग नहीं, बल्कि यह संवेदना, सेवा और मानवता से जुड़ा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य को अपने बजट में सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और आने वाले समय में भी इस क्षेत्र में संसाधनों की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। मुख्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व संवाद को संबोधित कर रहे थे।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पहला सुख निरोगी काया’ की अवधारणा को केंद्र में रखते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 37 लाख से अधिक मरीजों को लगभग 7,300 करोड़ रुपये का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है।

 

उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य में 7 नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं और 15 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। साथ ही नर्सिंग और आयुष शिक्षा को भी सशक्त किया गया है। ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन कर उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में परिवर्तित किया गया है।

 

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार ईमानदारी और सेवा भाव से कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को पूरा सम्मान देगी, लेकिन स्वास्थ्य योजनाओं में अनियमितता या जनता के धन के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित विशेषज्ञों के सुझावों को गंभीरता से सुना गया और उन्हें आगामी बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया गया।

 

यह बजट पूर्व संवाद राजस्थान को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक मजबूत और दूरदर्शी पहल माना जा रहा है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News