छात्र नेता कार्तिकेय भारद्वाज के नेतृत्व में जेन जी का अरावली बचाने के लिए मसाल जुलूस निकला
Wednesday, Dec 24, 2025-08:48 PM (IST)
जयपुर। प्रदेश सहित पूरे देश में इस समय अरावली बचाने के लिए जगह जगह विरोध प्रदर्शन और धरने सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में जयपुर में युवा छात्र नेता कार्तिकेय भारद्वाज के नेतृत्व में हजारों जेन जी ने जयपुर में मसाल जुलूस निकाला, इस समय देश के उत्तरी राज्यों में भारी प्रदूषण की वजह से लोगों की हालत बहुत खराब हो रही है अगर ऐसे में अरावली को थोड़ा सा भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश पूर्वी राजस्थान और हरियाणा से दिल्ली तक रेगिस्तान के विस्तार को न्योता है ऐसे में अरावली को बचाने के लिए जेन जी को आगे आना पड़ रहा है।
जयपुर में कार्तिकेय भारद्वाज के नेतृत्व में हजारों युवा लड़के और लड़कियां सेव अरावली सेव लाइफ जैसे नारे लगाते हुए एसएमएस स्टेडियम के गेट से रामबाग होते हुए अमर जवान ज्योति तक मशाल जुलूस निकाला जहां कार्तिकेय भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली से लेकर माउंट आबू तक अरावली की वजह से ही हरियालो राजस्थान का सपना हम साकार कर पा रहे हैं अगर।
अरावली को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो कल को हम स्वच्छ हवा में सांस तक लेने को तरस जाएंगे, जयपुर का हृदय कहे जाने वाले ढोल का बाग को सरकार ने अपने पैसे वाले मित्रों को देकर उसको खत्म करवा दिया जिससे आज जयपुर में भी हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है अब अपने हक के लिए जेन जी को ही आवाज उठानी पड़ेगी वरना अब आगे आने वाली पीढ़ी को हम जवाब नहीं दे पाएंगे और कुछ सालों बाद ही बढ़ते प्रदूषण के कारण आधे से ज्यादा लोग हृदय, श्वास आदि के विकारों से पीड़ित होंगे!
इस दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री सहित सेकड़ो लोग, आमजन, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवा से जुड़े युवा ज़ेन जी के बैनर तले इक्कठे हुए थे!
