सीएम भजनलाल का पेंशनर्स के लिए बड़ा फैसला

Sunday, Aug 10, 2025-05:50 PM (IST)

सीएम भजनलाल का पेंशनर्स के लिए बड़ा फैसला, RGHS योजना में OPD दवाइयों और मेडिकल टेस्ट की सीमा बढ़ाने की प्रक्रिया हुई आसान

जयपुर, राजस्थान - राजस्थान में भजनलाल सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब पेंशनर्स को राजस्थान राज्य पेंशनर्स चिकित्सा रियायती योजना-2021 (RGHS) के तहत ओपीडी की दवाइयों और मेडिकल टेस्ट की निर्धारित सीमा को बढ़ाने के लिए आवेदन करना और भी सरल हो जाएगा।

पहले, ओपीडी दवाइयों और जांचों की निर्धारित सीमा बढ़ाने की शक्तियां वित्त विभाग के पास थीं। लेकिन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राजस्थान सरकार ने इस योजना में संशोधन किया है। अब ये शक्तियां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और उसके अधीन राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी को दे दी गई हैं।

बढ़ी हुई सीमाओं का अधिकार किसके पास?

आरजीएचएस योजना में पेंशनर्स के लिए आउटडोर चिकित्सा सुविधा में एक साल में दवाओं के लिए 50,000 रुपये और जांचों के लिए 5,000 रुपये की सीमा तय है।

  • दवाओं की सीमा बढ़ाने के लिए:

    • 2 लाख रुपये तक के लिए राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के अतिरिक्त सीईओ या संयुक्त सीईओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत)।

    • 2 लाख से 7 लाख रुपये तक के लिए राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)।

    • 7 लाख रुपये से अधिक के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (प्रशासनिक विभाग)।

  • जांचों की सीमा बढ़ाने के लिए:

    • 5 हजार रुपये की सीमा को बढ़ाने का अधिकार राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास है।

पेंशनर्स अब आरजीएचएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके इन सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। यह निर्णय पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News